अजनबी की पहचान

Tuesday, July 19, 2016

झारखंड में निवेश की 5 चुनौतियां

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास का बैंगलुरु और हैदराबाद में स्टार्ट अप और बड़े निवेशकों के बीच रोड शो और डॉयलाग क्या झारखंड के विकास की कड़ी साबित होगा या फिर टीम मोदी के पॉलिटिकल-इकॉनोमिक विजन का एक गिमिक साबित होगा। 
झारखंड इज ऑफ डूइंग बिजनेस में नंबर तीन पर, मुंबई में मेक इन इंडिया में मुख्यमंत्री रघुबर दास का बड़े निवेशकों को न्योता देना, झारखंड में इंन्वेस्टमेंट प्रमोशन के लिए बनाए गए एसपीवी में बड़े-बड़े उद्योगपतियों के नाम, राज्य में स्थानीयता नीति की घोषणा, एसपीटी और सीएनटी एक्ट में फेरबदल, सिंगल विंडो सिस्टम,  नक्सलियों के लिए लुभावनी सरेंडर पॉलिसी, प्रधानमंत्री का यह कहना कि विकास देखना है तो झारखंड जाइये  - यह सबकुछ झारखंड को प्रधानमंत्री मोदी के आर्थिक विजन का मॉडल समझने और समझाने की तरकीब नजर आती है।  

शेयर